पटनाः पुलिस बनकर आए बदमाश एक सोना कारोबारी से 22.50 लाख की लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने यह वारदात पटना जंक्शन पर अंजाम दी। इस संबंध में कारोबारी धीरज कुमार ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद रेल पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है। दोनों के पास से 19 लाख कैश भी बरामद हुआ है।
पीड़ित धीरज ने बताया कि साले दीपक कुमार को वैशाली से पटना के बाकरगंज में राज टंच के मालिक संतोष देवकर के पास चांदी के गहने के साथ भेजा था। गहने दुकान पर देने के बाद वहां से एक बैग में वो 22.50 लाख रुपए लेकर लौट रहा था। इसी बीच वर्दी में एक पुलिसकर्मी आया और बैग चेक करने के लिए जंक्शन के प्लेटफॉर्म-1 पर ले गया। यहां से प्लेटफॉर्म 6 पर ले गया।
इसके बाद बदमाश सोना कारोबारी को प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में ले गए। वहां पर पहले से एक बदमाश मौजूद था। फिर उनलोगों ने बैग की तलाशी ली। बैग में रखे 22.50 लाख रुपए डरा धमकाकर निकाल लिए और वहां से फरार हो गए। रेल SP डॉक्टर इनामुल हक ने मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर लूटपाट करने वाले दोनों बदमाशों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान राजा और दीपक के तौर पर हुई है। पिछले 3 महीने से दोनों पटना जंक्शन पर पानी बेच रहे थे। घटना 29 और 30 दिसंबर की रात की है।