झुंझुनूंः राजस्थान के झुंझुनूं में कुछ अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में गांव के सरपंच की गाड़ी को घेरकर लाठी-डंडे बरसाने शुरु कर दिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें सबसे पहले तो कुछ अज्ञात लोग बीच सड़क पर सरपंच संदीप डैला की गाड़ी को घेर लेते हैं, उसके बाद ताबडतोड़ गाड़ी पर लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर देते हैं। अज्ञात हमलावरों ने काकोड़ा सरपंच संदीप डेला की गाड़ी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और गाड़ी में सवार उनके साथी देवी सिंह ओला के साथ मारपीट की।
Criminals attacked Sarpanch’s car in filmy style, watch the videohttps://t.co/UKS0gDg0OG#VikrantMassey #NATO #KBCJahanAkalWahanAkad #Real_Bulldozer_Man pic.twitter.com/Na4KZv6JEv
— Encounter India (@Encounter_India) July 16, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन गाड़ियों में सवार होकर आए 10-12 अज्ञात बदमाशों ने बीच बाजार में सरपंच संदीप डेला की गाड़ी को घेर लिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से गाड़ी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान गाड़ी में बैठे देवी सिंह ओला को निशाना बनाते हुए उनके साथ मारपीट की गई। देवी सिंह ओला ने इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद को प्रमुख कारण बताया और संभवतः इसी के चलते हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
सरपंच संदीप डेला ने भी इस बात की पुष्टि की बदमाशों का हमले का निशाना मैं नहीं था, लेकिन मेरी गाड़ी और देवी सिंह को टारगेट किया गया। सूरजगढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी देवेन्द्र सिंह राजावत थाने पर पहुंचकर मामले की मोनेटरिंग कर रहे हैं।