फरीदकोटः जिले के गांव अराइयां वाला कलां में तेजधार हथियारों से लैस 10-12 लोगों ने गुंडागर्दी करते हुए देर शाम गांव में पूरन सिंह के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और घर में मौजूद पूरन सिंह और उनके बेटे ने घर की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। गुंडागर्दी की ये घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। इस हमले में पूरन सिंह घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए फरीदकोट के जीजीएस मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर फरीदकोट थाने के एसएचओ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
Punjab News: तेजधार हथियारों से लैस होकर घर में घुसे बदमाश, की तोड़फोड़, देखें CCTVhttps://t.co/K6X7b1MwiW#King Vaibhav Suryavanshi BJP President #AkshayKumar𓃵 pic.twitter.com/nPrfYM5JWW
— Encounter India (@Encounter_India) April 20, 2025
पीड़ित परिवार के बेटे जीवन सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर उनकी पुरानी रंजिश है, जिसके चलते 10 से 12 लोग तेजधार हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस गए और घर में रखे सामान की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने कहा कि उन्होंने अपने घर की छत पर चढ़कर मुश्किल से अपनी जान बचाई। पीड़ित युवक ने बताया कि उपरोक्त लोगों ने पहले भी उसके साथ मारपीट की थी, जिसको लेकर पहले भी क्रॉस केस दर्ज हुआ था, लेकिन अपराधी पकड़े नहीं गए, अब फिर से वे लोग हमारे घर पर आए और हमें जान से मारने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उनके पिता को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर जांच अधिकारी एएसआई राज सिंह ने बताया कि उन्हें गांव अराईयां वाला में 2 पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी, जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि दोनों पक्षों के 2-2 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।