जालंधरः वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश को थाना रामामंडी की पुलिस ने दकोहा फाटक के पास नाकेबंदी के दौरान अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है। आरोपित की पहचान धन्नोवाली के रहने वाले दविंदर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि यह पता चल सके कि वह यह अवैध पिस्तौल कहां से लेकर आया था और शहर में किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रामामंडी के जांच अधिकारी नितिन शर्मा पुलिस टीम सहित नाकेबंदी के दौरान रामामंडी के इलाके में मौजूद थे, जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपित दविंदर कुमार किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में दकोहा फाटक के पास घूम रहा है, जिसके बाद एएसआइ नितिन कुमार टीम सहित आरोपित को दबोचकर तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, प्वाइंट 32 बोर और दो रौंद बरामद किए है।