पंचकूला: क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 और एंटी नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने गांव रामपुर सियुड़ी में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गांव के कई इलाकों में छापेमारी की। संदिग्ध स्थानों की बारीकी से तलाशी ली गई।
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत करके गांव और आस-पास के क्षेत्रों में नशे की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। ग्रामीण लोगों ने भी इस दौरान खुलकर अपने विचार शेयर किए और नशे से जुड़े किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आश्वासन दिया।
पुलिस की टीम ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान उन्हें इसके दुष्परिणामों के बारे में भी जागरुक किया। इसके साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि यदि उन्हें किसी भी नशा तस्करी या नशे से जुड़ी गतिविधि की जानकारी मिले तो वह तुरंत पुलिस की ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पंचकूला पुलिस का उद्देश्य समाज को नशे की जड़ से मुक्त करना है। इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों से बात और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की यह पहल नशा मुक्त पंचकूला अभियान के अंतर्गत जारी रहेगी।