पंचकूला: क्राइम ब्रांच 19 की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे 5000 के इनामी आरोपी अंकित राणा को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद क्राइम ब्रांच 19 के जांच अधिकारी ने दी है।
जांच अधिकारी रवि ने बताया कि आरोपी के ऊपर हथियारों की स्मगलिंग करने का आरोप था। 2024 में 6 अवैध पिस्तौल के साथ उसके बाद साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान आरोपी अंकिण राणा फरार हो गया था।
अंकित राणा पर 5000 का इनाम रखा गया था। ऐसे में अब क्राइम ब्रांच 19 के द्वारा इसको गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि इस मामले में उससे पूछताछ की जा पाए।