नई दिल्ली: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। 23 नवंबर को सांगली में दोनों की शादी होने वाली थी परंतु परिवार ने अचानक ही शादी स्थगित कर दी। इसके बाद यह वजह बताई गई कि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखने पर भर्ती करवाया गया जिसके बाद दोनों की शादी टल गई परंतु अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नया बवाल शुरु हो चुका है। शादी टलने की अनाउंसमेंट करने के बाद पलाश मुच्छल पर धोखा देने जैसे आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ चैट वायरल हुई है। इस चैट में वह किसी के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं।
डिलीट हुई चैट
सोशल मीडिया पर आज सुबह पलाश मुच्छल की एक महिला के साथ चैट वायरल हुई थी। ये तस्वीरें मैरी डी कोस्टा नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर की थी परंतु बाद में रेडिट पर भी वायरल हो गई जिस अकाउंट से पोस्ट वायरल हुई थी अब वो अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है। वहीं अब यह चैट सच्ची है या झूठी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। यह चैट्स मई 2025 की बताई जा रही है। इसमें पलाश मुच्छल उस महिला को स्विमिंग के लिए न्यौता देते दिख रहे हैं। जब महिला उनसे रिश्ते की स्थिति के बारे में पूछती है तो वो टालमटोल करने लग जाते हैं। वह उस महिला से लगातार मिलने के लिए कहते हैं।
Someone shared a screenshot of Palash Muchhal’s DM on Instagram!
Fans are already speculating, is this the reason behind the growing distance between Smriti Mandhana and Palash?
#SmritiMandhana#palashmuchhal pic.twitter.com/bdADtRHuVn— ʀᴏʜɪɴᴀᴛɪᴏɴ👀 (@jaatxaryan) November 25, 2025
भड़के यूजर्स ने किए कमेंट
चैट्स वायरल होने के बाद एक्स पर अब लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने चैट्स की असलियत पर भी सवाल उठाए हैं। एक ने कहा कि- ‘भाई ने बड़े-बड़े जेस्चर करके उसका भरोसा जीता और फिर आराम से चीटिंग कर रहा था’। कुछ यूजर्स ने यह भी कह दिया कि – ‘आज के सोशल मीडिया दौर में कुछ भी एडिट हो सकता है ऐसे में जल्दबाजी में किसी नतीजे पर पहुंचना सही नहीं है।’ कुछ लोगों ने तो यह भी कह दिया है कि स्मृति ने खुद को एक बड़े हादसे से बचा लिया है। कुछ यूजर्स ने इसके साथ ही उनके पिता के जल्दी ठीक होने की कामना की है।
पलाश की तबीयत हुई खराब
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के 24 घंटे के अंदर ही एक और खबर सामने आई थी। पलाश मुच्छल की अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से बाद में उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया। वहीं स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़ी कई पोस्ट हटा दी है। इसके अलावा इंगेजमेंट की तस्वीरें और प्रपोजल वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया है।