नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम के फलकर्न हॉल में होगी। रिंग सेरेमनी में अखिलेश यादव, सपा सांसद डिंपल यादव और सांसद इकरा हसन, जया बच्चन समेत कई राजनीतिक हस्तियां और 300 वीआईपी गेस्ट शामिल होंगे। इस सगाई समारोह में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सूत्रों की माने तो मेहमानों की एंट्री बारकोड स्कैनिंग पास के जरिए होगी और प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इनकी शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में होगी। प्रिया ने रिंकू को पहनाने के लिए कोलकाता से डिजाइनर रिंग खरीदी है, जबकि रिंकू ने प्रिया के लिए मुंबई से खास अंगूठी मंगवाई है। दोनों अंगूठियों की कीमत करीब 2.5 लाख रुपए है। प्रिया के इंगेजमेंट लहंगे को दिल्ली की मशहूर फैशन डिजाइनर महिमा महाजन ने डिजाइन किया है, जबकि रिंकू कोट-पैंट पहनेंगे।