गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद स्थित नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर में ओरा काईमोरा सोसायटी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां फ्लैट का किराया मांगने पहुंची इंजीनियर की पत्नी की किरायेदार दंपती ने हत्या कर दी। आरोपियों ने 48 वर्षीय मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा के शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपा दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। अब इनका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इनके चेहरे पर ना कोई अफसोस है ना कोई शिकन। इन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हमें टॉर्चर कर रहे हैं, हमें परेशान न किया जाए। फिलहाल, दंपति अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है। जांच में सामने आया है कि किरायेदार दंपती 5-6 महीने का किराया नहीं दिया था।
पुलिस ने बताया कि उमेश शर्मा का इसी सोसायटी में एक अन्य फ्लैट एफ-506 है, जिसे 18 हजार रुपये प्रति माह किराये पर ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता निवासी सेक्टर-23 संजयनगर को एक वर्ष पूर्व दिया था। ऐसे में मकान मालकिन किराया मांगने के लिए अकेले ही किरायेदार जोड़े के पास गईं। इसके बाद आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी। अब आरोपियों का कबूलनामा सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि हमारा बाहर निकलना मुश्किल कर दिया था, पति कहता है कि मेरी पत्नी को कोई हाथ ना लगाए। इस पर पत्नी कहता है कि आप अकेले क्यों, हम साथ थे जो भी किया हमने साथ में किया है।
दरअसल, बुधवार की रात करीब दीपशिखा 5 माह का बकाया किराया मांगने किरायेदार अजय गुप्ता के फ्लैट में पहुंची। जहां किराया मांगने पर अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता ने दीपशिखा पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में दीपशिखा ने अजय गुप्ता के हाथ पर काट लिया। इसके विरोध में पति को छुड़ाने के लिए आकृति गुप्ता ने अपना दुपट्टा दीपशिखा के गले में डालकर खींच दिया। इसी बीच अजय गुप्ता ने रसोई में रखा प्रेशर कूकर का ढक्कन दीपशिखा के सिर में दे मारा। आरोपी ने जमीन पर गिरी दीपशिखा का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी दंपती ने शव को लाल रंग के सूटकेस में बंद कर अपने बैड में छिपा दिया।
वहीं हाउसहेल्पर मीना ने कहा, “मैंने उनसे (दीपशिखा) कहा कि वह अकेले उनके घर न जाए। मैंने उससे कहा कि मैं उसके साथ आऊंगी लेकिन वह फिर भी अकेली गईं।” पुलिस के मुताबिक, दीपशिखा के सिर पर पहले प्रेशर कुकर से वार किया गया और फिर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपासना पांडे ने कहा कि पुलिस को दीपशिखा के परिवार से शिकायत मिली है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।