जालंधर/लुधियाना/पटियालाः पंजाब भर में ब्लॉक समिति और पंचायत समिति के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। लोहियां ब्लॉक में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए मतगणना आधे घंटे की देरी के बाद शुरू हो गई है। मतगणना केंद्र के अंदर सभी दलों के कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह देखने को मिला। वहीं मुल्लापुर दाखा के जीटीबी कॉलेज में मतगणना के दौरान हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस और अकाली दल ने पक्षपात का आरोप लगाए है।
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के कार्यकर्ताओं को ही अंदर जाने दिया जा रहा है, जबकि अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। हालांकि दूसरी ओर इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है कि सिर्फ उम्मीदवारों और स्टाफ को ही अंदर जाने की इजाजत है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों और बूथ सेंटर के स्टाफ के अलावा किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। दूसरी और पटियाला में काउंटिंग से पहले ही बवाल होने की घटना सामने आई है।
पटियाला में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए मतों की गिनती आज विभिन्न मतगणना केंद्रों पर शुरू हो गई है। लेकिन आईटीआई नाभा रोड पर स्वास्थ्य मंत्री के बेटे राहुल सैनी और अकाली दल के निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी जसपाल सिंह बिट्टू चथा के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प होने की घटना भी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस से भाजपा कार्यकर्त्ताओं में झड़प हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंदर ना जाने को लेकर रोष जताया है।