उदयपुरः देशभर में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा राह है। इस दौरान जालोर जिले के आहोर में समारोह के दौरान पार्षद अरविंद जैन (42) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया, लेकिन वह बच नहीं पाए। नगरपालिका चेयरमैन सुजाराम प्रजापत ने बताया- जैन सुबह नगरपालिका परिसर में चल रहे समारोह में भाग लेने आए थे। अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। तुरंत आहोर CHC ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी ओर, पाली में परेड के दौरान कक्षा 11 की छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा राजस्थान देशभक्ति के रंग में रंग गया है। प्रदेश का राजकीय गणतंत्र दिवस समारोह उदयपुर के गांधी ग्राउंड में हो रहा है। यहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा सहित तमाम नेता-मंत्री, अधिकारी भी मौजूद रहे।