जालंधर (ENS): नगर निगम की बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर, रमन अरोड़ा और महेश मखीजा को देर रात मेडिकल के लिए विजिलेंस की टीम सिविल अस्पताल लेकर आई थी। जिसके बाद आज दोपहर हरप्रीत कौर का रिमांड ख़त्म होने पर टीम ने उसे कोर्ट मे पेश किया गया। जहा माननीय जज ने हरप्रीत कौर को जुडिशियल कस्टडी मे जेल भेज देने के आदेश दिए।
विजिलेंस ने हरप्रीत कौर के साथ महेश मखीजा के करीबी अरुण नन्नी को भी कोर्ट मे पेश किया था। नन्नी को विजिलेंस ने हाल ही मे मखीजा की गिरफ़्तारी के बाद इस मामले मे पकड़ा है। माननीय जज ने की अदालत मे नन्नी ने 164 के बयान दर्ज करवाये है। जिसके बाद विजिलेंस की टीम नन्नी को कोर्ट परिसर से अपने साथ ले गई ।
उधर, केस में फरार चल रहे विधायक के इकलौते बेटे राजन अरोड़ा ने शनिवार को एंटीसिपेट्री बेल एडवोकेट नवीन चड्डा के जरिये एडिशनल सेशन जज जसविंदर सिंह को कोर्ट में फाइल की है। बेल एप्लीकेशन पर कोर्ट ने विजिलेंस को नोटिस जारी कर सुनवाई 4 जून को तय की है।