अमृतसरः पंजाब में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने युद्ध नशेयां विरुद्ध मुहिम शुरू की गई है। इसी के चलते अब पंजाब सरकार के निर्देश पर आम आदमी पार्टी द्वारा नशे के खिलाफ जंग के लिए बनाई गई राज्य स्तरीय तालमेल कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बलतेज सिंह पन्नू और माझा की प्रभारी सोनिया मान ने अमृतसर के आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बलतेज पन्नू व सोनिया मान ने कहा कि पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए शुरू किए गए नशा मुक्ति मोर्चा के तहत विभिन्न स्थानों व गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा तथा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय से चल रहा नशाखोरी का खात्मा इतनी जल्दी नहीं किया जा सकता, लेकिन आप सरकार और उनके द्वारा गठित तालमेल कमेटी इस नशे की लत को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इसके लिए वे पंजाब के लोगों से भी उनका साथ देने की अपील करते हैं। उन्होंने माझा में हांजी नशा मुक्ति मोर्चा की एक टीम भी नियुक्त की है, जिसके कोआर्डीनेट ऐलान किए गए हैं जिसके लिए अमृतसर शहरी से दीक्षित धवन और अमृतसर ग्रामीण से कुलदीप सिंह मथरेवाल और तरनतारन से अमरिंदर सिंह अम्मी और पठानकोट से रोहित सियाल और गुरदासपुर से मलिक मेहता नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करेंगे और अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, तो उसे हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब से नशा तस्करी के खात्मे का विचार लेकर आए हैं और हम उनके विचार को लेकर आगे बढ़े हैं और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।