खड्ड कॉलेज में एन एस एस शिविर
ऊना/सुशील पंडित: मोहनलाल दत्त राजकीय महाविद्यालय खड्ड में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत सरस्वती पूजन व गणेश वंदना से हुई। चौथे दिवस की रिपोर्ट मनीषा द्वारा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात अभिषेक द्वारा प्रस्तुत आज का विचार” बड़ा सोचो, बड़ा करो ,सफलता विचारों से शुरू होती है “पर चर्चा हुई। डॉक्टर आरती ने विगत दो दिनों में विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए आज के दिन की दिनचर्या प्रस्तुत की। तथा विद्यार्थियों से लिखित रूप में चार दिन के कार्यक्रम की फीडबैक ली। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में क्यारियों को संवारा तथा गोद लिए गांव में पौधारोपण किया व स्वच्छता अभियान चलाया। गांव मैं चल रहे भंडारे में स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दी और भोजन ग्रहण किया।
बौद्धिक सत्र में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत आमंत्रित वक्ता राजन शर्मा ने आपदा प्रबंधन विषय को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव कैसे किया जा सकता है इसके लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस क्षेत्र में विद्यार्थी किस तरह अपने भविष्य को संवार सकते हैं यह जानकारी भी प्रदान की ।विद्यार्थियों द्वारा किए गए सवालों का जबाब देकर शंकाओं का समाधान किया। प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने आमंत्रित वक्ता का धन्यवाद किया।