मुंबई: इन दिनों हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मुंबई में हो रही तेज बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। जगह-जगह पानी भर चुका है, सड़कें नदी जैसी दिख रही हैं और ऑफिस जाने वालों के लिए हालात मुश्किल हो चुके हैं। वहीं इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
कंटेंट क्रिएटर ने शेयर किया वीडियो
इस वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर आर्यन कटारिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि – ‘Only way to travel in Mumbai’। वीडियो में आर्यन एक छोटी नाव पर बैठे हुए दिख रहे हैं वहीं क्रिकेट बैट से वह बोट को चलाते हुए दिख रहे हैं। पास में खड़े हुए कुछ बच्चे नाव को धक्का देकर आगे बढ़ाने में भी उनकी मदद करते हुए दिख रहे हैं। आर्यन ने साथ में ये भी लिखा है कि – ‘मुंबई की बारिश में कॉर्पोरेट मजदूर काम पर जाता हुआ’।
View this post on Instagram
कुछ घंटों में छाया वीडियो
सोमवार को अपलोड हुआ यह वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब तक इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं और तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों ने इस वीडियो का मजेदार अंदाज तो पसंद किया है वहीं मुंबई की हालात पर तंज कसने का भी लोग मौका नहीं छोड़ रहे।
लोगों ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘एचआर – तुम लेट क्यों आए’?

अन्य ने लिखा कि – ‘मुंबई में रिवर रॉफ्टिंग का मजा’।

एक ने लिखा कि – ‘मुंबई का नैचुरल पार्क’ ।

एक ने लिखा कि – ‘आपदा को अवसर में बदल दिया’।

इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसको मजाक के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने मुंबई के ड्रेनेज सिस्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि ऑफिस जाने वाले आम लोग रोज पानी में घुटनों तक फंसकर निकलते हैं या फिर लंबा चक्कर काटकर किसी तरह से काम पर पहुंच जाते हैं।
इस वीडियो ने एक गंभीर हकीकत भी सामने लाई है कि शहर की बड़ी आबादी हर साल मानसून में ऐसी मुश्किलों से जूझती है।