अजमेरः देर रात एक कंटेनर में आग लगने से 2 बड़े धमाके हुए। जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। धमाका ब्यावर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने टैंकर से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच सूचना पर ब्यावर से अग्निशमन वाहन और सदर थाना प्रभारी गजराज सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
आगजनी की घटना खरवा चौराहे के पास की है। हाईवे पर एक तरफा यातायात के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू करवाया। कंटेनर में आग लगने की घटना के बाद चालक व अन्य कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला।
पुलिस ने आग बुझाने के बाद कंटेनर को कब्जे में लिया। कंटेनर में मशीनरी ऑटो पार्ट्स भरे हुए थे। हादसे में कंटेनर के अगले हिस्से में नुकसान पहुंचा और पिछला हिस्सा समय रहते बचा लिया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।