अमृतसरः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार द्वारा लगातार सख्त एक्शन लिए जा रहे है। जिसके चलते पाकिस्तान में साफ तौर पर बौखहालट देखने को मिल रही है। इसी के चलते पंजाब का माहौल खराब करने के लिए लगातार पाकिस्तान में बैठे आंतकी साजिशे रच रहे है, लेकिन आतंकियों की साजिशों को हर बार की तरह इस बार भी नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान में बैठे आतंकी पंजाब को दहलाने की साजिशें रच रहे हैं। इसी के चलते एक बार फिर से पंजाब को आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया गया है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान अटारी सीमा के साथ लगते गांव भैरोवाल से ग्रेनेड और हथियार बरामद किए हैं। यह ग्रेनेड और हथियार पाकिस्तान तस्करों की ओर से सीमा के इस बार भेजे गए थे। हालांकि इन हथियारों को किसने रिसीव करना था, फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ग्रेनेड और हथियारों का इस्तेमाल किसी आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
जानकारी मुताबिक बीएसएफ के खुफिया विंग को सूचना मिली थी कि गांव भारोवाल की सीमा से आतंकियों ने ग्रेनेड और हथियार कंटीली तारों के इस पार भेजे हैं। इसके तहत बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस की ओर से एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन दौरान खेतों से दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सारे हथियार पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं और आसपास के गांव में भी जांच की जा रही है, ताकि पता चल सके की आतंकियों की ओर से किस तरह की साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई थी।