नई दिल्ली : इन दिनों देश में रेल पटरियों पर अवरोधक या फिर गैस सिलेंडर रखकर ट्रेनों को पलटाने की साजिश हो रही है। रुड़की में एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ, जब रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा मिला। घटना उस समय हुई जब सेना के सामान को ले जा रही मालगाड़ी का मूवमेंट इसी ट्रैक से होना था।
स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडर हटाया और जांच शुरू कर दी है। यह घटना पहली बार नहीं है। एक महीने पहले कानपुर में भी इसी तरह की साजिश नाकाम हुई थी, जब लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया था। प्रयागराज की ओर जा रही उस मालगाड़ी के ट्रैक पर भी गैस सिलेंडर रखा गया था।
अब उत्तराखंड के रुड़की में रेल ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला। जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी को पलटाने की साजिश के तहत रेल ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखे गए थे। जिस ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला उससे सेना के समान को ले जा रही मालगाड़ी का मूवमेंट होना था। लोको पायलट की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।