लुधियाना: बीती रात शादी में दो गुटों में गोलियां चली थी। अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान संजय तलवार ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुंचे है। उन्होंने कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दर्शाता है।
पंजाब में ऐसी वारदातें बढ़ रही है। उनका कहना है कि यदि हमारी सरकार आएगी तो ऐसी घटनाएं कम करने का प्रयास करेंगे। कानून व्यवस्था के हालात इतने खराब हो गए हैं कि शादी में जाने पर भी लोगों को नहीं बख्शा जा रहा है।
बता दें कि यह शादी एक झूला ठेकेदार के परिवार की थी। समारोह में स्थानीय विधायक भी थे। इसके अलावा गैंगस्टर शुभम मोटा और अंकुर लुधियाना भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार दो गैंगस्टरों के गुटों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई जो कुछ ही मिनटों में हाथापाई और फिर गोलियों की बारिश में बदल गई। अनुमान है कि मौके पर 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई।
सूत्रों के अनुसार फायरिंग में एक ठेकेदार की रिश्तेदार नीरू छाबड़ा गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें देर रात फिरोजपुर रोड स्थित ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य मृतक की पहचान एक कारोबारी के रूप में हुई है। हालांकि अभी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।