पढ़े पूरा मामला इन लोगों के खिलाफ लिखा सुसाइड नोट…
जालंधर (अनिल/वरुण)। नॉर्थ हल्के में हुए सोसाइटी गबन मामले में आरोपी विक्की कालिया आज देर शाम सुसाइड नोट लिखकर जहर निगल लिया। जिसके बाद उन्हें नाजुक हालत में प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर इलाज शुरू किया मगर इलाज दौरान उनकी मौत हो गई।

पार्षद विक्की कालिया द्वारा दो पेज का लंबा चौड़ा सुसाइड नोट लिखा है। जिस पर मुख्य तौर पर नॉर्थ हल्के के पूर्व भाजपा विधायक केडी भंडारी सहित आधा दर्जन लोगों पर मौत के जिम्मेदार के इल्जाम लगाए हैं विक्की कालिया ने सुसाइड नोट में यहां तक खुलासा किया कि नॉर्थ हल्के में हुए सोसाइटी गबन मामले में उनसे 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी।

जिसमें ₹15 लाख जर्ज तथा पुलिस को 50 लाख देने की बात हो रही थी। वह इस मामले में काफी हताश थे तथा कई बार इन लोगों से मदद भी मांगी मगर केडी भंडारी की ओर से उनके ऊपर काफी दबाव डाला जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने विवश होकर यह कदम उठाया फिलहाल परिवार वालों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।

बता दें कि नॉर्थ हल्के में बीते 6 महीने पहले 50 लाख रुपए सोसाइटी गबन मामले में पार्षद दीपक शारदा के पिता सहित कई लोगों का नाम एफआईआर में दर्ज है तथा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया मगर हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद यह केस अंडर ट्रायल चल रहा है।