नई दिल्लीः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरी बार शपथ लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकार्ड की बराबरी की है। वहीं बीते दिन पीएम मोदी के शपथ समारोह में 71 मंत्रियों ने शपथ ली थी। वहीं इस समारोह के दौरान से पहले पहले एनसीपी ने तेवर दिखाई दिए। दरअसल, एनसीपी चीफ और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी को कैबिनेट पद से कम कुछ मंजूर नहीं है। एनसीपी को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद ऑफर किया गया था, जिसे पार्टी ने स्वीकार नहीं किया।
वहीं अब NCP के बाद अब शिंदे की शिवसेना मोदी 3.0 में MoS को स्वतंत्र प्रभार मिलने से नाखुश दिखाई दे रही है। ऐसे में पीएम मोदी के 3.0 के कार्यकाल में खींचातानी शुरू होने के कयास विपक्ष द्वारा शुरू हो गए है। बारणे ने कहा कि जिनका1-1 सांसद है वो कैबिनेट मंत्री बने, हमें राज्य मंत्री क्यों? शिव सेना के स्ट्राइक रेट को देखते हुए हमें कैबिनेट मंत्री पद दिया जाना चाहिए था। बता दें कि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शिवसेना के प्रतापराव जाधव को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। बता दें कि पार्टी ने महाराष्ट्र की 7 सीटों पर जीत हासिल की है।
दरअसल, बीते दिन महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख ने कहा था, “प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और हमें स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा। इसलिए हमने उनसे (बीजेपी से) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट पद चाहिए।” हालांकि मोदी सरकार में शिवसेना शिंदे गुट के नेता और सांसद प्रतापराव जाधव ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। प्रतापराव जाधव ने महाराष्ट्र में शिवसेना की टिकट पर बुलढाणा सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर लोकसभा सांसद बने। ये चौथी बार है जब वो जीते हैं।