कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबर
ऊना/सुशील पंडित: सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर हलवाई यूनियन ने कुछ सोशल मीडिया चैनलों व निजी आईडी संचालकों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को शिकायत पत्र सौंपा है, और भ्रामक खबर प्रसारित करने वाले पर कार्यवाही की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के भ्रामक प्रचार के कारण हलवाइयों को आर्थिक नुक्सान तो झेलना पड़ ही रहा है जबकि ग्राहकों को भी भ्रम के चलते शुद्ध मिठाइयों से वंचित रहना पड़ रहा है। ऐसे में इस तरह के चैनलों व निजी आईडी संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाए।