पठानकोट: जिले में हुई बारिश के चलते नगर निगम के विकास कार्यों की पोल खुल गई है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछली बार हुई बारिश में शहर में जगह-जगह पानी जमा हुआ था। ऐसे में अब पठानकोट के वार्डों से चुने हुए प्रतिनिधि नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दिख रहे हैं। ऐसा ही कुछ मंजर निगम के वार्ड नंबर 47 में देखने को मिला जहां पार्षद ने नगर निगम के मेयर पर ही सवाल उठा दिए। वॉर्ड की हालत की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह कई बार नगर निगम के मेयर के साथ वार्ड में आती रही हैं।
समस्या को लेकर कई बार मेयर की मीटिंग भी हुई है परंतु आज तक कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड में कूड़े का ढेर लगा हुआ है परंतु निगम का कोई भी कर्मचारी कूड़ा साफ करने के लिए नहीं आता जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वार्ड की गलियों की हालत बहुत ही खराब है। हकीकत यहां यह है कि इसी वार्ड की सीमा में मिनी सचिवालय भी आता है जहां डीसी पठानकोट के साथ-साथ बाकी अधिकारियों के कार्यालय भी स्थित है परंतु इसके बाद अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई भी नहीं की जा रही है।