थानाकलां खण्ड स्तरीय प्राथमिक स्कूल की खेलों का समापन

थानाकलां खण्ड स्तरीय प्राथमिक स्कूल की खेलों का समापन
विधायक भुट्टो ने विजेता टीमों को किया सम्मानित
राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रदान कर रही बेहतर मंच, नशा त्याग खेलों को चुनें युवा: देवेन्द्र भुट्टो 
ऊना/ सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा चल रही खण्ड स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगता का समापन राजकीय  प्राथमिक पाठशाला थानाकलां में हुआ जिसमें कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने मुख्यतिथि शिरकत करके विजेता टीमों को सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि राज्य सरकार का पहला कदम समाज को नशा मुक्त बनाने का है। और दस माह के कार्यकाल में आठ सौ से ज्यादा नशे के सौदागर पकड़कर सरकार और प्रशासन ने इतिहास रखा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ खेलों को बढ़ावा दे रही है और स्कूली खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान कर रही है। ताकि स्कूली छात्र पढ़ाई के साथ साथ खेलों में रुचि बढाकर नशे के दलदल से दूर रह सके। भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में जो भी छात्र खेलो में बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्हें हम अपनी तरफ से अकादमी में प्रशिक्षण देकर बेहतर खिलाड़ी बनाएंगे। 
विधायक ने कहा कि अव राज्य में सुक्खू सरकार है, मतलव आम ब्यक्ति की सरकार है। व्यावस्ता परिवर्तन यह हो रहा है कि हर खिलाड़ी जो बेहतर प्रदर्शन करता है। उंसे बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है। और किसी भी खिलाड़ी से कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नन्हे मुन्ने बच्चों का भविष्य उज्वल बनाना है। 
वही लड़कों में बॉलीबॉल में थानाकलां विजेता और वुधान उपविजेता रहा। खो खो में विजेता रायपुर एवं मंदली उपविजेता रहा। लड़कियों में बिजेता धुँधला एवं उपविजेता रायपुर स्कूल रहा। 
विधायक ने कार्यक्रम के लिए 11 हजार देने की घोषणा भी की।  इस मौके पर अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, रेडक्रॉस सोसाइटी संजोयक सुरिंदर ठाकुर, स्थानीय बार्ड से बीडीसी सदस्य एवं बारिष्ठ पत्रकार जोगेंद्र देव आर्य , एक्स सर्विस मैन सैल अध्यक्ष केवल कृष्ण, कुलदीप, सुदर्शन शर्मा, रविंदर फौजी, बेबी, कैप्टन रोशन लाल, मोहिंदर, पूर्व प्रधान धुंदला संजीव कुमार, नीरज, अंकित शर्मा, मिट्टू मलांगड़,अरुण, मिंटू फौजी, दिनेश शर्मा, स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।