ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में 23 दिसंबर 25 को वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा । इस आयोजन को लेकर कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने इस प्रतियोगिता से संबंधित बैठक का आयोजन किया ।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह यह प्रतियोगिता 23 दिसंबर को कराई जाएगी , जिसमें विभिन्न खेलों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा । इसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राएं भाग लें । इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी प्राध्यापक गण से आवाहन किया गया कि छात्रों को इस प्रतियोगिता के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताया जाए कि खेलों से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है । इस मौके पर कॉलेज के समस्त प्राध्यापक गण व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे ।