ऊना/सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के बी.वॉक. विभाग के अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया। इस मौके पर भारत की जानी-मानी फ़ैशन वस्त्र कंपनी मैंगो, नौटिका, बेबे, रोडस्टर, हाऊस आफ पटौदी इत्यादि कंपनी के एसोसियेट निदेशक संजीव कुमार तथा रिटेल आपरेशन मैनेजर बेनी मीन चंद ने 15 छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमें कुल 8 छात्रों का चयन फ़ैशन परामर्शदाता सह मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए किया। इन चयनित छात्रों को 2.9 लाख वार्षिक का पैकेज कंपनी द्वारा दिया जायेगा।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतदेव भारद्वाज ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान युग में, कैंपस प्लेसमेंट छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए बहुत महत्व रखता है। कैंपस प्लेसमेंट छात्रों को घर बैठे अवसर प्रदान करता है, जिससे वे अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के ठीक बाद अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान उद्योग के पेशेवरों के साथ बातचीत करने और जुड़ने का मौका भी मिलता है, जो भविष्य में उनके संभावित करियर की नींव रखने में मदद करता है। बी.वॉक. विभाग के समन्वयक सहायक प्रोफेसर संजय शर्मा ने कंपनी को प्लेसमेंट ड्राइव में आने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बी.वॉक. विभाग के गौरव सांख्यायन, रशपाल, तरुण कुमार, दिनेश कुमार उपस्थित रहे।