ऊना /सुशील पंडित :अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा एनएसएस यूनिट की स्वयंसेवी नीलम का चयन उत्तर क्षेत्र प्री-रिपब्लिक डे परेड कैंप के लिए हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतिंदर कुमार शर्मा ने एनएसएस यूनिट की स्वयंसेवी नीलम को इस चयन व सफलता के लिए सम्मानित किया और शुभकामनाएं व बधाई दी।आपको यह भी बता दें कि इसी सितंबर माह में महाविद्यालय से एनएसएस स्वयंसेवी ऋषभ को उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ था।इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि हमारे दो एनएसएस स्वयंसेवी श्वेता और नीलम का चयन जिला स्तरीय रिपब्लिक डे परेड कैंप से राज्य स्तरीय रिपब्लिक डे परेड के लिए उनका चयन हुआ था जो हमारे यूनिट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उसके पश्चात एनएसएस स्वयंसेवी नीलम का चयन राज्य स्तरीय से उत्तर क्षेत्र प्री-रिपब्लिक डे के लिए हुआ है जो न केवल हमारे महाविद्यालय के लिए उपलब्धि वह गर्व की बात है बल्कि हमारे पूरे ऊना जिला के गर्व व बड़ी उपलब्धि है।
इस कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपरांत राजकीय महाविद्यालय बंगाणा एनएसएस की स्वयंसेवी नीलम का चयन फतेहाबाद, हरियाणा के मनोहर मैमोरियल पी.जी. कालेज में आयोजित होने वाले नॉर्थ जोन प्री रिपब्लिक डे लिए किया गया है। यह भारत सरकार खेल मंत्रालय क्षेत्रीय मंत्रालय एनएसएस दिल्ली के तत्वाधान में 25 अक्टूबर से 3 नवंबर 2023 तक आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतिंदर कुमार शर्मा, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, कॉलेज सुपरिटेंडेंट राकेश पाठक,टीम इंचार्ज रंजना, एनएसएस एनएसएस स्वयंसेवी ,नीलाम श्वेता और एनएसएस के यूनिट कैप्टन विशाल सोनी, हैड बॉय तीक्ष्ण हेड गर्ल सविता और अन्य मौजूद रहे।