पठानकोटः पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार जारी है। कोहरे की सफेद चादर भी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं, लेकिन अब कल से स्कूल शुरू हो गए हैं। बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने के लिए अभिभावकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि ठंड की वजह से बच्चों की संख्या 40 से 50 परसेंट है। कल से प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है, जिसके चलते कल से ही नंबर पूरे हो जाएंगे। ठंड को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट पेरेंट्स से अपील करते हैं कि वे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनाकर स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए क्लास को भी सील कर दिया गया है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। स्कूलों में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों को संतुलित भोजन खिलाएं और इस ठंड में उनका ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें।