खेल: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से हरा दिया है। 15 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत की धरती पर मैच जीता है। टीम इंडिया 124 रनों का छोटा लक्ष्य भी नहीं जीत पाई। साइमन हार्मन और केशव महाराज के आगे भारतीय बल्लेबाज फीके पड़ गए हैं। ऐसे में इस पर भारतीय कोच गौतम गंभीर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 124 का टारगेट आसानी से चेज किया जा सकता था।
भारत की हार पर दिया जवाब
कोलकाता टेस्ट में भारत की हार पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा कि – ‘यहां के पिच क्यूरेटर का हमें बहुत सपोर्ट मिला मैं अब भी मानता हूं कि पिच ने कैसा भी बर्ताव किया हो परंतु 123 रन चेज किए जा सकते थे। अगर आप सब्र रखेंगे अच्छा डिफेंस करते हुए कोशिश करेंगे तो जरुर रन बना पाएंगे। यह ऐसी पिच नहीं है जहां आप बल्ले से बहुत शानदार खेल दिखा पाएं या बड़े शॉर्ट खेल पाएं परंतु यदि आप सब्र दिखाएंगे तो स्कोर बना सकते हैं। हम ऐसी ही पिच चाहते थे, मैंने पहले भी कहा कि पिच क्यूरेटर से बहुत सपोर्ट मिला। हम ऐसा चाहते थे लेकिन जब आप अच्छा नहीं खेलते है तो ऐसा ही परिणाम आता है’।
गौतम गंभीर ने कहा कि पिच पर किसी भी तरह की मुश्किलें नहीं थी और विकेट भी मुख्य रुप से तेज गेंदबाजों के खाते में गई है। इस विकेट में कोई डोमेन्स नहीं था अक्षर और बावुमा ने रन बनाए। 40 विकेटों में से ज्यादातर सीमर ने लिए।
दक्षिण अफ्रीका से मैच हारी भारतीय टीम
गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं तभी से इंडिया ने कुल 18 मैच खेले हैं। इसमें से सिर्फ 7 में ही उन्हें जीत मिल पाई है। गंभीर के अंडर भारतीय टीम 9 टेस्ट मैच हार गई है। वहीं 2 उसके मैच ड्रॉ रहे हैं। उनके अंडर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हार मिल चुकी है। इंग्लैंड टूर पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही है। वहीं अब दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को धूल चटा दी है।