लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को बड़ा तोहफा दे दिया है। सरकार हर बार की तरह इस बार भी बहनों को फ्री बस की सुविधा देने जा रही है। जिसके चलते रक्षाबंधन के अवसर पर बहने एक भी पैसा खर्च किए अपने भाइयों को राखी बांधने जा सकेंगी। वहीं, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा देने के साथ ही परिवहन विभाग अब पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के अभ्यर्थियों को फ्री बस की सुविधा देने जा रही है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री बस यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा आयोजित है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रक्षाबंधन पर्व और आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त परिवहन सेवा सुलभ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त से 1 सितम्बर तक (15 दिन) की अवधि में अधिक से अधिक बसों का संचालन कराया जाए, जिससे कि लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर और आरक्षी पुलिस भर्ती के समय आवागमन में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि इस अवधि में शत-प्रतिशत बसों को ऑन रोड किया जाए। परिवहन मंत्री ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर 18 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक सभी महिलाओं को परिवहन निगम निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराएगी।
मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि इसी तरह 22 अगस्त से 26 अगस्त और 29 अगस्त से 1 सितम्बर को आरक्षी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को भी परिवहन निगम निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराएगी। अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा एग्जाम डेट के 24 घंटे पूर्व से 24 घंटे पश्चात तक ही मान्य होगी। आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान परिचालक को एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) की छायाप्रति देनी होगी। यह अनिवार्य है। बिना छायाप्रति उपलब्ध कराए निःशुल्क यात्रा प्रदान नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की छायाप्रति आते और जाते समय दोनों तरफ परिचालक को अनिवार्यतः देनी होगी।