हरियाणा। गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम नायब सैनी ने शहीदों के परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन और मुआवजे में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सहारा बने। हमने स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की पेंशन को बढ़ाकर 40,000 रुपये प्रति माह कर दिया है। इसके अलावा, युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए मुआवजा बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
अग्निवीरों को राज्य सरकार नौकरियों में देगी 10% आरक्षण
जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीरों को नौकरियों में 10% आरक्षण देने का फैसला किया गया है, ताकि युद्ध सेवा में भाग लेने वाले युवा सैनिकों को बेहतर अवसर मिल सकें। साथ ही राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रित 418 लोगों को सरकारी नौकरियां देने का फैसला किया है। इन नौकरियों का उद्देश्य शहीदों के परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए मदद करना है। इसके अलावा, उन्होंने आगामी अग्निवीर योजना को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है।
सीएम व राज्यपाल ने गुरुग्राम में फहराया तिरंगा
बता दें कि राज्यपाल असीम कुमार घोष ने पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में तिरंगा फहराया।
