तीन नए स्कूलों की करेंगे घोषणाए
बद्दी/सचिन बैंसल: दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 19 नवंबर को दून के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वह 350 करोड़ की योजनाओं को शिलान्यास व लोकापर्ण करेंगे। सीएम इस दौरान नए स्कूलों की घोषणाएं भी करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में उ्नहोंने कहा कि नीड बेस पर यह स्कूल खोले जा रहे है। इसकी पहले सरकार को रिपोर्ट भेजी गई थी। और सरकार ने माना कि यहां पर स्कूल की जरूरत है तो त भी इन स्कूलों को खोला गया है। वर्तमान मेंदून में 475 करोड़ के कार्य चल रहे है या पूरे हो चुके है। जसिमें सौ करोड़ रुपये का बद्दी रामशहर वाया साईं मार्ग, 38 करोड़ का मिनी सचिवालय, 36 करोड़ का बस अड्डा, 36 करोड़ का सीवरेज योजना, 66 करोड़ का शीतलपुर जगतपुर रोड़, 11 करोड़ के बिजली की लाईनों की मुरम्मत, 13करोड़ में बद्दी व बरोटीवाला का भवन समेत दर्जनों कार्य शामिल है।
विधायक ने कहा कि दिंसबर 2023 को सीएम का बद्दी में पहला दौरा था और अब यह दूसरा दौरा है। पहले दौरे के दौरान उन्होंने जो भी घोषणाएं की थी वह पूरी हो गई है। बद्दी में एसडीएम कार्यालय, बीएमओ कार्यालय, पट्टा में ब्लाक कार्यालय व बीईईओ कार्यालय खोलने उनकी कार्याकाल की उपलब्धि रही है. 2016 में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बद्दी में 50 बैड का अस्पताल खोलने की घोषणा की थी। उसके लिए सरकार ने बजट भी मुहैया कराया गया। लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी पूर्व भाजपा सरकार इसे चालू नहीं कर पाई। करोड़ों रुपये की देनदारी ठेकेदार की थी जिसे उन्होंने आने के बाद चुकाया। उन्होंने जो कार्य अपना कार्यकाल में छोड़े थे वह वहीं पर ही रहे। उनका कोई भी काम आगे नहीं बढ़ा और अब उन्होंने आने के बाद कार्यों को पूरा कराया है। बद्दी अस्पताल को दर्जा बढ़ा कर वह 100 बैड का कराने वाले है।
राम कुमार चौधरी ने बताया कि सांसद यहां पर आकर खाली भाषण बाजी करते है लेकिन फोरलेन के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने इसके लिए धरना प्रदर्शन दिया और हर रोज मार्ग के रिपेयर की अपडेट लेते है जिससे अब यह चलने लायक हुआ है। अभी भी कई प्वाईंट पर मार्ग की रिपेयर होना बाकी है। पूर्व विधाक तीन साल बाद अब रोड़ को बनाने की बात करते है लेकिन जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने एक कमरा तक नहीं बनाया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व नप चैयरमैन मदन चौधरी व संजीव कुंडलस उपस्थित रहे।