लखनऊः बिगड़ती कानून व्यवस्था और त्योहारों के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिले के डीएम और पुलिस कप्तानों को अहम निर्देश दिए। इसके साथ ही तय समय में जन शिकायतों का निस्तारण न करने की फटकार लगाई। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी भी मामले में झूठी रिपोर्ट पेश की तो अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी। त्यौहारों को देखते संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर साफ़ सफाई दुरुस्त रखने के लिए कहा।
पुलिस और राजस्व अफसरों के समन्वय से भूमि विवाद निपटाने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिस-प्रशासन के सभी अफसर को समय से जन सुनवाई को निस्तारित करें, अगर कोई भी अफसर झूठी रिपोर्ट शासन को भेजता है तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे।