पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नवरात्रि के पहले दिन शक्तिपीठ माता मनसा देवी में माथा टेकने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी सुमन सैनी भी मौजूद रही। सीएम ने अपनी पत्नी के साथ मनसा देवी दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ भी बात की। सीएम ने नवरात्रि के मौके पर राज्य और देश के सभी लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि यह नवरात्रि सबके लिए बहुत ही विशेष हैं। देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि – प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को जीएसटी में बड़े सुधार की बात कही थी और सिर्फ एक महीने में ही उन्होंने जीएसटी में बड़ा सुधार किया है।
आज से नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। प्रधानमंत्री की यह सोच है कि हर घर में खुशियां आएं। नायब सैनी ने कहा कि पीएम ने कई जीएसटी की स्लैब जीरो भी की है और 12 व 27 वाली स्लैब को खत्म कर दिया है। एग्रीकल्चर पर भी जीएसटी कम की है। इस जीएसटी से हरियाणा के सभी उघमियों को फायदा होगा। उन्होंने कांग्रेस नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे और ममता बनर्जी के द्वारा जीएसटी पर दिए बयान पर भी बात की।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के समय में क्या हालात होते थे। कांग्रेस के समय में इंस्पेक्ट्री राज होता था और लोगों के कपड़े भी उतार लिए जाते थे तब भी खड़गे साहिब ही थे। हरियाणा में 4000 करोड़ रुपये का जीएसटी कम हुआ है। आज से धान की खरीद शुरु हो रही है और आज ही जीएसटी के नए स्लैब को भी शुरु किया गया है।
भारत विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने लोकल फॉर वोकल का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि हमें भी संकल्प लेना होगा कि विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्वदेशी प्रोडक्ट खरीदें ताकि भारत विकसित भारत बन पाए।