जालंधर:(ENS) जालंधर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर में आज (शुक्रवार) से सरोवर की सफाई का कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने की। इसके बाद शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी देवी तालाब पहुंचे और कार सेवा (सेवा के रूप में सफाई) में हिस्सा लिया।
सीएम सैनी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
देवी तालाब में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा,“मैं पवित्र देवी तालाब के दरबार में खड़ा हूं। यहां से कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी आजकल फ्रस्ट्रेशन में हैं, इसलिए कुछ भी बोल देते हैं। कभी कहते हैं कि EVM चोरी हो गई, कभी कहते हैं कि वोट चोरी हो गए। मुझे लगता है, कल को वह यह भी कहेंगे कि कांग्रेस ही चोरी हो गई।” उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसे बयान जनता को भ्रमित करते हैं, जबकि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
सीएम सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार ने जब सत्ता संभाली थी, तब लोगों से अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज हालत यह है कि न तो शिक्षा व्यवस्था सुधरी है, न ही रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा, “मैंने तरनतारन में उप-चुनाव के दौरान भी कहा था कि हरियाणा की जनता को ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं। हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं, सड़कें और उद्योग लगातार बेहतर हो रहे हैं।”
देवी तालाब मंदिर परिसर में हुए कार सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत, श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सीएम नायब सैनी ने सरोवर की सफाई कार्य की शुरुआत खुद फावड़ा चलाकर की। मौके पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।