इस जगह पर बुत स्थापित करने की घोषणा
जालंधर, ENS: दुनिया के सबसे उम्रदराज और टर्बन टॉरनेडो के नाम से पहचाने जाने वाले 114 साल के एथलीट फौजा सिंह रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। जालंधर में उनके पैतृक गांव ब्यास पिंड में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके बेटों ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इस दौरान संस्कार में सीएम भगवंत मान, गर्वनर गुलाब चंद कटारिया सहित कई नेता पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। संस्कार में पहुंचे सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरदार फौजा सिंह, जिन्होंने बहुत सी मैराथन जीतीं, देश का नाम रोशन किया, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पंचायत से राबता कायम करके फौजा सिंह के नाम पर उनके गांव का नाम रखा जाएगा और उनके नाम पर स्टेडियम भी बनाया जाएगा। वहीं जालंधर जो स्पोर्ट्स हब के नाम से जाना जाता है, उसके स्पोर्ट्स कालेज में भी फौजा सिंह का बुत लगाया जाएगा, ताकि उनको याद रखा जा सके। वहीं इस तरह की शख्सियत का बुत लगाने से युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि उम्र ज्यादा महत्व नहीं रखती है, यदि शरीर को सही से रखा जाए।