बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर किए ये ऐलान
मोहालीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत खराब होने के कारण फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है। जहां अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। वहीं आज कैबिनेट मीटिंग में सीएम मान वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों को लेकर बात की।
Read in English:
CM Bhagwant Mann Announces Relief Package for Flood-Hit Farmers and Citizens in Punjab
सीएम मान ने कहाकि बाढ़ ग्रस्त गांवों को लेकर नई स्कीम शुरू की गई। जिसके खेत उसकी रेत। इसका मतलब है कि जिसके दरिया के पास खेत होंगे वह मिट्टी को उठा सकते है। 15 नवंबर तक लोग खेतों में से बिना परमिट के रेत निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह इच्छा के मुताबिक मिट्टी को बेच भी सकते है। फसलों की बर्बादी को लेकर पंजाब सरकार की ओर से 20 हजार रुपए एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। यह पहली बार होगा कि कोई राज्य की सरकार द्वारा इतना बड़ा मुआवजा दिया जा रहा है। बाढ़ के कारण लोगों की मौत को लेकर 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
इस दौरान घरों के क्षतिग्रस्त होने को लेकर सरकार द्वारा सर्वे करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान हुए नुकसान के मुताबिक उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। वहीं कर्जे लिए लोगों को कर्ज को चुकाने की लिमिट को 6 माह तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में 6 माह तक कोई बैंक की किश्त नहीं चुकानी पड़ेगी। पशुओं की मौत होने के कारण सरकार लोगों को सहायता राशि देगी। वहीं बाढ़ के कारण कोई पशुओं में बीमारी ना फैले उसके लिए टीकाकरण मुहिम शुरू की जाएगी। वहीं लोगों को बीमारी से दूर रखने के लिए फोगिंग मशीने मुहैय्या करवाई जाएगी। आसपास इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक में बड़े डॉक्टरों द्वारा कैंप लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिससे छोटी बीमारियों का तुरंत इलाज हो सके। इसी के साथ साफ-सफाई के लिए मुहिम शुरू की जा रही है। वहीं स्कूलों सहित सरकारी इमारतों के नुकसान को लेकर सर्वे करवाया जाएगा और उसे जल्द ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। ऐसे में जल्द ठीक होने के बाद वह लोगों के बीच दोबारा आएंगे। सीएम मान ने कहाकि कुदरत की मार के कारण लोगों के दर्द के आगे मुझे अपना दर्द कम लग रहा है। सीएम मान ने आश्वासन दिया है कि पंजाब में हुए नुकसान को लेकर वह जल्द उसकी बरपाई करेंगे।