श्री मुक्तसर साहिब: सीएम मान ने आज जिले में अमृत 2.0 के अंतर्गत जल आपूर्ति और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम कर रहे हैं।
सीएम मान ने कहा कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन आप सरकार लोगों के हित के लिए काम कर रही है। जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए हम दिन रात काम कर रहे हैं। राज्य के हर क्षेत्र में समान विकास को सुनिश्चित करना यह उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने अपने अधिकारियों को यह पहले ही कह दिया है कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य समय पर पूरे किए जाए। लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों, युवाओं और आम जनता के हित में लगातार फैसले ले रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी राज्य की प्रगति में सहयोग करने की अपील की।