चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लैंड पूलिंग पॉलिसी पर किसानों को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है। मान सरकार ने फैसला किया है कि पॉलिसी के तहत जो भी किसान सरकार को स्वेच्छा से अपनी जमीन देंगे, उन्हें 21 दिनों के अंदर लेटर ऑफ इंटेंट जारी कर दिया जाएगा। सबसे पहले सीएम मान ने कैबिनेट बैठक की। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।
जिसके बाद मुख्यमंत्री लाइव हुए और किसानों को सौगात दी। उन्होंने लैंड पूलिंग मामले को लेकर अहम फैसला सुनाया। प्रेस कॉन्फ्रैंस में उन्होंने कहा कि किसानों को प्लाट मिलने तक सालाना 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं सरकार ने जमीनों का किराय भी बढ़ा दिया, जिससे किसानों को मिलने वाले किराये में 5 गुना बढ़ोतरी की गई है।
योजना में शामिल होने की सहमति देने पर भी किसानों को 50 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा। लैंड पूलिंग योजना के तहत किसानों के लिए बंपर घोषणाएं की गई हैं। किसानों को मिलने वाले 1 लाख रुपये सालाना किराए में हर साल 10 प्रतिशत वृद्धि की जाएगी। कांग्रेस सरकार के समय यह राशि केवल 20 हजार रुपये थी।