जालंधर,ENS: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान आज जालंधर में रोड शो निकालेंगे। आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में चलाए जा रहे मिशन 13-0 के तहत ये रोड शो निकाला जाएगा। होशियारपुर के बाद सीएम मान जालंधर में रैली करेंगे। सीएम मान, पवन कुमार टीनू और होशियारपुर में राज कुमार चब्बेवाल के लिए सीएम मान प्रचार करेंगे।
जानकारी के अनुसार सीएम भगवंत सिंह मान जालंधर के कस्बा करतारपुर में ये रोड शो करेंगे। इससे पहले सीएम मान होशियारपुर में होकर जालंधर पहुंचेंगे। करतारपुर के शहीद भगत सिंह चौक की फर्नीचर मार्केट के पास से ये रोड शो शाम करीब 6 बजे शुरू किया जाएगा और करतारपुर में भी खत्म कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर जालंधर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सीएम मान के रोड शो वाले रूट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने पैनी नजर रखी है। वहीं, करतारपुर के पास भी भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
