अंबालाः हरियाणा के कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में आ गए है। दरअसल, राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए है। सीएम ने राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बेहद सख्त और अभूतपूर्व कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने क्राइम पर नकेल कसने के लिए साफ लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा कि अब थानों में तैनात SHO की परफार्मेंस ही उनकी कुर्सी तय करेगी।
यदि किसी इलाके में अपराध अनियंत्रित पाया गया, तो संबंधित थानेदार को पद से हटाकर उसी थाने में सब-इंस्पेक्टर (SI) बना दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सैनी ने दोहराया कि हरियाणा में महिला सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं है। अपराधियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करना अब बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा, “प्रशासन को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। अगर किसी एसएचओ के क्षेत्र में अपराध बढ़ता है और वह उसे नियंत्रित करने में विफल रहता है, तो उसे तुरंत डिमोट कर दिया जाएगा।” सरकार का मानना है कि इस कदम से जमीनी स्तर पर पुलिसिंग बेहतर होगी।