12 लाख कैश सहित कई कार और बाइक जब्त
करनाल: करनाल के घरौंडा में सीएम फ्लाइंग टीम और स्थानीय पुलिस ने की छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 5। सट्टेबाजों और जुआरियों को 12 लाख रुपये कैश सहित गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम ने 42 मोबाइल, कई कार और बाइक जब्त किए। वहीं, जुआ खेलाने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। दरअसल करनाल जिले में सीएम फ्लाइंग टीम ने इस साल की सबसे बड़ी छापेमारी करते हुए कार्रवाई की। CM फ्लाइंग और स्थानीय पुलिस की टीम ने जुए के बड़े अड्डे पर रेड मारी।
पुलिस की मानें तो करनाल के घरौंडा स्थित दुर्गा कालोनी में बने एक मकान में लगभग 55 सट्टेबाज छिपकर सट्टा खेल रहे थे। सीएम फ्लाइंग और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी के दौरान 55 सट्टेबाजों को 12 लाख रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया। टीम ने सट्टेबाजों के पास से 42 मोबाइल, कई कारें और बाइक मौके से की बरामद की है। इन सभी सट्टेबाजों को इसी कमरे में फ्री में शराब और खाना परोसा जाता था। जब सीएम फ्लोइंग ने रेड की तो मोके पर 500 रुपए के नोट के गड्डियां, ताश के पत्ते और जुए वाले कॉइन बिखरे पड़े थे।
इस पूरे मामले में सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया, “रिंकू कश्यप नाम के शख्स ने घरौड़ा की दुर्गा कॉलोनी में बने एक मकान में जुआ और सट्टे का अड्डा बनाया हुआ था। रिंकू कश्यप द्वारा सभी सट्टेबाजों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाती थी। ताकि यहां पर कोई भी पुलिस कार्रवाई न हो। इसके एवज में वो इन लोगों से एक दिन के 50 हजार रुपये लेता था। इसकी जानकारी हमारी टीम को मिली. इसके बाद हमने छापेमारी की।” डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 53 जुआरियों को 12 लाख रुपये की राशि सहित जुआ खेलते CM फ्लाइंग की टीम ने पकड़ा है। मुख्य आरोपी रिंकू कश्यप अभी फरार है। स्थानीय पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।