पंचकूलाः सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 3 में दो गैस एजेंसीयों में छापेमारी की गई। जहां गैस सिलेंडर की चैकिंग के दौरान करीब 15 गैस निकालने वालों को भी काबू किया गया। उक्त व्यक्ति गैस सिलेंडरों से 1 से 2 किलो गैस निकाल कर आम जनता से चूना लगा रहे थे। सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम के द्वारा नापतोल विभाग और फूड एंड सप्लाई विभाग के साथ मिलकर यह एक बड़ी कार्रवाई की गई है करीब 15 गाड़ियों में भरे हुए सिलेंडर चेक किए गए और ज्यादातर सिलेंडरों में गैस कम पाई गई।
पंचकूला के सेक्टर 3 में आज सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम के द्वारा नापतोल और फूड एंड सप्लाई विभाग के साथ मिलकर छापेमारी कर दो गैस एजेंसीयों के गैस सिलेंडर चेक किए गए। जिसमें ज्यादातर गैस सिलेंडरों में 1 से 2 किलो गैस कम पाई गई। सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर 3 के इंडेन गैस और एचपी गैस एजेंसी से जाने वाली गाड़ियों में कम गैस वाले सिलेंडर सप्लाई किया जा रहे हैं जब मौके पर छापेमारी की गई तो कई लोग टीम को देखकर भाग खड़े हुए और मौके से 15 लोगों को गैस सिलेंडरों से भरी गाड़ी के साथ पकड़ा है मौके पर पकड़ी गई गाड़ियों को नापतोल विभाग के द्वारा चेक किया गया तो ज्यादातर गाड़ियों में एक से दो किलो गैस कम पाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग स्क्वायड पंचकूला के इंचार्ज हितेंद्र गौतम ने बताया कि आज सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम के द्वारा फूड एंड सप्लाई और नापतोल विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की गई। करीब 15 गैस सिलेंडर से भारी गाड़ियों को चेक किया गया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर गाड़ियों में पड़े सिलेंडरों में 1 से 2 किलो गैस कम पाई गई है और मौके से गैस सिलेंडर से गैस निकालने वाले पाइप बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 15 लोगों को मौके से पड़ा है और कुछ लोग भागने में सफल हो गए उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी गैस सिलेंडर चेक करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार से अन्य गैस एजेंटीयों को भी चेक किया जाएगा ताकि आम जनता को दिए जाने वाले गैस सिलेंडरों में से गैस ना निकाली जा सके।