जालंधरः पंजाब के जालंधर वेस्ट उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आज राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान जालंधर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं, मंत्री और विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। साथ ही सीएम भगवंत सिंह मान उपचुनाव में मदद करने वाले लोगों व नेताओं का भी धन्यवाद करेंगे। जिसके बाद सीएम मान अपने जालंधर कैंट स्थित आवास में वालंटियर, पदाधिकारी और विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। फिलहाल इसे लेकर कई अधिकारी प्लान नहीं जारी हुई है।
बता दें कि शनिवार को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए शीतल अंगुराल को करीब साढ़े 37 हजार वोटों से हराया। ऐसे में ये वेस्ट हलके की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।