चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव वालों में तरक्की का जुनून बहुत अधिक होता है। जिसका नतीजा सबके सामने है। जिसके तहत टॉप 3 में मालवा है। यह छात्र युवा रोल मॉडल बनेंगे। इसके साथ ही सरकार द्वारा हॉकी और अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी नशे की रोकथाम की जंग मे शामिल किया जायेगा।
CM मान ने कहा कि “एक बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है, तो फिर हम तो जिंदा हैं।” इस दौरान उन्होंने हरियाणा के 18 स्कूलों का जीरो प्रतिशत रिजल्ट आने पर निराशा जताई। उन्होंने युवाओं से कहा कि रिजल्ट के बाद करियर का टर्निंग प्वाइंट आता है। जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा करियर गाइडेंस दी जा रही है।
CM मान ने टॉप करने वाली बच्चियों को बधाई देते कहा कि अमेरिका की जहाज बनाने वाली बोइंग कंपनी में लगभग 200 से अधिक इंजीनियर पंजाबी हैं। जिनमें से 70 गुरु नानक देव इंजीनियर कॉलेज, लुधियाना के हैं। इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट में भी अधिकतर पंजाबी हैं।
