ऊना/ सुशील पंडित : भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से जन चेतना युवक मण्डल समलाडा द्वारा प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हटली मे किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थ्रोबॉल के प्रदेश के मुख्य सरंक्षक अजय ठाकुर, विशेष अतिथि समाजसेवी अभय राणा व थ्रोबॉल प्रदेश अध्यक्ष अमन शर्मा, समाजसेवी पंचायत समिति सदस्य जोगिंद्र देव आर्य व वॉलीवाल महासंघ के सचिव मदन राणा रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नेहरू युवा केन्द्र ऊना के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी अक्षय शर्मा ऋषव चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में युवक मण्डल समलाडा के अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया । मुख्यातिथि अजय ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की प्रशंसा की । उन्होंने अपनी तरफ से पांच हजार रुपए का नकद इनाम दिया। उन्होंने बताया कि हमारे ब्लाक में इस तरह के कार्यक्रमों से खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिलता है इस मौके पर विशेष अतिथि अभय राणा ने 1100 रुपए की राशि दी।
युवक मण्डल समलाडा के अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तीन प्रतियोगिताएं वॉलीवाल, बेडमिंटन व थ्रोबॉल व रेस आदि प्रतियोगिताएं करवाई गयी जिसमे थ्रोबॉल में प्रथम स्थान पर नेहरू युवा किसान मण्डल सासन व रनर में आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा रहे। इसमें टीमों को 2100 रुपए व 1100 रुपए सहित मेडल व ट्रॉफी दी गयी। वॉलीवाल में विनर विजेता लखरून क्लब व रनर विजेता हटली क्लब रहे। जिसमें 5100 रुपये व 3100रुपये का नकद इनाम दिया गया। इस मौके पर कोच कंचन राणा, प्रिंस व युवक मण्डल समलाडा से जीवन कुमार जीवू , सचिन शर्मा सौरभ शर्मा, प्रिंस व राजेश ठाकुर, नेहरू युवा किसान मंडल सासन के तीक्षण सहित अन्य मौजूद रहे।
