ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में 12/11/2025 से 15/11/2025 तक होने वाले अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव (ग्रुप 3) के समापन समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन टूरिज्म कैबिनेट रैंक हिमाचल सरकार आर. एस बाली रहे। महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर पुनीत प्रेम ने शॉल, टोपी, एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मानित किया। उनके साथ आज के विशिष्ट अतिथि राज्य राफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सतपाल सिंह रायजादा को भी शॉल, टोपी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा के अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव के इंतजाम और प्रबंधन की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ठीक आज के ही दिन लगभग 17 साल पहले स्वर्गीय जी.एस बाली ( मेरे पूज्य पिता जी द्वारा ) इस आयोजन का शुभारंभ किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लगभग 17 सालों बाद आर एस बाली द्वारा शिरकत किया गया। आर एस बाली द्वारा 25 लाख रूपये की घोषणा की गई जिसमें 10 लाख रूपये महाविद्यालय को डिजिटल बनाने में, 10 लाख रूपये इनोवेशन के लिए और 5 लाख स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के लिए आवंटित किए। इसके साथ साथ उन्होंने अपने निजी अकाउंट से अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप 3 में आई हुई लगभग 44 टीमों को 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की। जिसको समान रूप से सभी कॉलेज के विद्यार्थियों में वितरण किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल सरकार के दिशा निर्देशानुसार बताया कि मुख्यमंत्री ने आपदा के समय अपने निजी अकाउंट की सारी धन राशि आपदा पीड़ितों को दान की।
उन्होंने छात्र छात्राओं से आव्हान किया कि हमें नशे से दूर रहना है , हमें एक अच्छा नागरिक बनना है जो प्रदेश के विकास में योगदान दे। राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय ग्रुप 3 में भाग लेने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम राज्य की धरोहर है जिससे विभिन्न जिलों से आए हुए बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से एक दूसरे जिले की संस्कृति को समझने का मौका मिलता है जो कहीं न कहीं प्रदेश को एक सूत्र में बांधता है।
इस अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव के आर्गेनाइजेशन सेकेट्री संगीत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर संजय वर्मा के सहयोग से इस प्रतियोगिता में शास्त्रीय नृत्य, कोरियोग्राफी, लोक नृत्य की बारीकियों को समझने का मौका मिला। उनकी देख रेख में पूरे कॉलेज के सभी प्राध्यापक गण ने अपनी अपनी भूमिका को अच्छी तरह से निभाया।
कॉलेज के उप -प्राचार्य प्रोफेसर पुनीत प्रेम ने भी बाहर से आए हुए प्रतिभागियों एवं कांटिंजेंट इंचार्चेज का धन्यवाद किया। आज के कार्यक्रम की शुरुआत सेवानिवृत प्राचार्य आर आर रोही ने दीप प्रज्वलित करके की। उन्होंने इस युवा महोत्सव को लेकर प्राध्यापक गण व सभी छात्र छात्राओं की प्रशंसा भी की।
आज की प्रतियोगिता जिसमें लोक नृत्य की प्रस्तुतियों में राजकीय महाविद्यालय भरमौर, राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ, राजकीय महाविद्यालय सुन्नी, राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप 3 के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिसमें शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगताओं में प्रथम स्थान राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला, द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय ऊना एवं तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय अर्की ने प्राप्त किए।
लोक नृत्य की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय आनी, राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहड़ू एवं राजकीय महाविद्यालय पालमपुर ने प्राप्त किए। तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, राजकीय महाविद्यालय नाहन, राजकीय महाविद्यालय ऊना, राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर ने प्राप्त किए।
कोरियोग्राफी की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला, द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय ऊना, तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय चम्बा तथा जवाहर लाल नेहरू फाइन आर्ट्स कॉलेज शिमला ने प्राप्त किए। इस मौके पर कॉलेज के सभी टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ एवं सभी विद्यार्थी गण मौजूद रहे।