कपूरथलाः सिविल अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो गुटों के बीच आपसी रंजिश के चलते झड़प हो गई। दोनों पक्ष अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसा में घायल युवकों का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे।
वीडियो देखने के लिए Link पर Click करे
पहली घटना सिटी हॉल के पास हुई कि है, जहां हिमांशु नामक युवक पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हिमांशु को अस्पताल लाया गया।
दूसरी घटना सीनपुरा चौक की है, जहां गोल्डी नाम के युवक पर हमला कर उसका पर्स, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूट लिया गया।
दोनों घायलों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में डॉ. नवदीप सिंह ने किया। उन्होंने दोनों की मेडिकल लीगल रिपोर्ट तैयार कर सिटी थाने भेजी। रात करीब 11 बजे सीनपुरा निवासी गोला भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, जिसके बाद दोनों गुटों में एक बार फिर कहासुनी और झड़प हो गई।
हालात बिगड़ते देख डॉक्टर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पीसीआर टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। इसके बाद सिटी थाने के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह भी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, पुलिस जिसे जांच का हिस्सा बना रही है। अस्पताल में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।