मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी का गर्भगृह अखाड़ा बन गया। गर्भगृह में मां के सामने ही दो पंडा के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दर्शन-पूजन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। गर्भगृह में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई।
मां विंध्यवासिनी धाम में शुक्रवार की रात्रि में करीब 12 बजे आरती के बाद मां का शयन होना था। शयन को लेकर गर्भगृह में मां के बड़े श्रृंगारिया विश्वमोहन मिश्रा और उनके पुत्र शिवांजू मिश्रा पहुंचकर तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पंडा अमित पांडेय अपने अपने भाई व कुछ जजमान के साथ गर्भगृह में पहुंच गए। आरोप है कि अमित पांडेय मां के पूजन तक शयन न कराने की जिद करने लगे। मुख्य श्रृंगारिया विश्वमोहन मिश्रा ने इसका विरोध किया तो कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद गर्भगृह मारपीट होने लगी।
गर्भगृह में मारपीट होने के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई, जहां भक्त इधर से उधर भागने लगे। मारपीट के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने बड़े श्रृंगारिया विश्वमोहन मिश्रा की तहरीर पर अमित, सुमित, नवनीत पांडेय सहित कुछ अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है।
एसपी सिटी नितेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में 12 बजे के करीब गर्भगृह में शयन के वक्त अमित पांडेय कुछ जजमान को लेकर दर्शन कराने पहुंचे थे। बड़े श्रृंगारिया ने इसपर आपत्ति की तो मारपीट की गई। मामले में तत्काल बड़े श्रृंगारिया के तहरीर के आधार पर 3 नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा रात्रि से ही दबिश दी जा रही है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।