ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना शहर में स्थित मोहल्ला गुरुसर में एक व्यक्ति का शव उसके किराए के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक की पहचान कश्मीर सिंह(45) निवासी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है, जोकि सीजेएम कोर्ट ऊना में चपरासी के पद पर कार्यरत था। ऊना में नौकरी के चलते किराए पर अकेला रहता था।
मृतक की पत्नी सपना ने बताया कि उसकी आखिरी बार अपने पति से शनिवार को बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से संपर्क नहीं हो पाया तो वह खुद ऊना पहुंची। जब उसने किराए के कमरे का दरवाजा खोला तो उसका पति अर्धनग्न अवस्था में मृत पाया गया, और शव से दुर्गंध उठ रही थी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मौत दो-तीन दिन पहले हो चुकी थी।
जिस की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।